उत्तरखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को एक मतदान हुए थे। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी जिसमें पता चल जाएगा कि जनता ने अगले पांच साल के लिए राज्य की जिम्मेदारी किस पार्टी को सौंपी है। इससे पहले आज उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। टाइम्स नाउ वीटो एग्जिट पोल के अनुसार देवभूमि में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है।
उत्तराखंड एग्जिट पोल(Uttarakhand Exit Poll)
Times Now Veto के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में इस बार 70 सीटों में से भाजपा को 37, कांग्रेस को 31, आम आदमी पार्टी को 1 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के मुताबिक कुमाऊं बेल्ट की 14 सीटों में से भाजपा को 8, कांग्रेस को 5 और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिलती दिख रही है। वहीं गढ़वाल क्षेत्र में बीजेपी को 22, कांग्रेस को 10 और आप को एक सीट मिल रही है।