यूपी में फर्रुखाबाद जिले की शहर कोतवाली एवं एसओजी संयुक्त पुलिस टीम ने एक मकान पर छापामारी करके सट्टा माफिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जबकि इनके 10 साथी फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बीती रात मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खां के मकान में छापा मारा और राजू उर्फ इरशाद खान, वक्कास तथा सट्टा माफिया हसनैन को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान दस अन्य सट्टेबाज अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि सट्टा खाई वाडी करने वाले बदमाशों के पास से पुलिस ने 2870940 रुपए की नगदी, चार मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए।