यूपी पुलिस ने देवबंद के बाद अब सरसावा थाना पुलिस ने गांव समसपुर से हथियार बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है। देवंबद में तो तमंचे ही बनाए जा रहे थे, सरसावा में तमंचे, पिस्टल, रिवाल्वर, राइफल तथा बंदूक हर तरह का हथियार बनाया जा रहा था। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके कुछ साथी फरार होने में कामयाब हो गए हैं। इनकी पुलिस तलाश कर रही है।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि सोमवार की रात सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के गांव समसपुर के बाहर एक खंडहर में शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद पुलिस ने यहां पर छापा मारा। पुलिस को देखकर आरोपित फरार होने लगे। पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में अपना नाम सद्दाम उर्फ गोन्नी पुत्र ताज निवासी समसपुर कलां थाना सरसावा बताया। आरोपित ने बताया कि वह पिछले तीन माह से हर तरह के हथियार बना रहे हैं। हथियार बनाने के बाद वह उन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, शामली, बागपत में सप्लाई कर रहे थे। आरोपितों ने बताया कि उत्तराखंड में चुनाव होने के कारण वहां से भी खूब डिमांड आ रही है। इसलिए उत्तराखंड के देहरादून, रुड़की और भगवानपुर में भी वह हथियारों की सप्लाई कर रहे थे।