अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए यूपी पुलिस ने गठित की एसआईटी

0
133

माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले की तफ्तीश के लिए उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को एक बयान में बताया कि प्रयागराज के पुलिस आयुक्‍त आर के विश्वकर्मा के आदेश पर अपर पुलिस उपायुक्‍त, अपराध (मुख्‍य विवेचक) के नेतत्व में तीन सदस्‍यीय एसआईटी गठित की गई है। उन्‍होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्य निगरानी टीम का भी गठन किया गया है। बयान में कहा गया है कि इस टीम के प्रमुख प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक होंगे तथा प्रयागराज के पुलिस आयुक्‍त और लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक इसके सदस्‍य होंगे।

Previous articleभाजपा ने खोले पत्ते, नामांकन की लास्ट डेट से एक दिन पहले जारी की मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट, मंत्री नंदी की पत्नी का टिकट कटा
Next articleसीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी की तलाश में पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here