यूपी पुलिस की कार्रवाई, अवैध धर्मांतरण के आरोप में एक पादरी समेत 10 लोग गिरफ्तार

0
154
two accused arrested
two accused arrested

बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में एक पादरी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नानपारा के पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के सिद्धनपुरवा गांव में पादरी बाबूराम पर गरीब ग्रामीणों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप है। उसके इस काम में अन्य लोग भी शामिल थे। पाण्डेय ने बताया कि रविवार को 19 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद बाबूराम समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि बाबूराम और उसकी पत्नी झाड़-फूंक कर कैंसर समेत अन्य बीमारियों से निजात दिलाने का लालच देकर ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleउत्तराखंड में हादसा: गंगा नदी में गिरी जीप, तीन श्रद्धालुओं की मौत
Next articleतीन माह में 18 ”सेफ सिटी” वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी : सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here