बरेली(bareilly) शहर में स्थित एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स(shopping complex) में आज दिन में भीषण आग(fire) लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की उसने पूरे शॉपिंग कॉम्पलेक्स को अपनी चपेट में ले लिया और बड़ी संख्या में लोग उसके अंदर फंस कर रह गए. इस दौरान सूचना मिलते ही दमकल कर्मी(fire department) मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का काम शुरू किया. आग इतनी भीषण थी कि अंदर फंसे किसी भी शख्स को बाहर निकालना संभव नहीं हो रहा था. ऐसे में सभी लोगों को कॉम्पलेक्स की छत पर ले जाया गया और करीब तीन मंजिल नीचे रस्सी के सहारे सभी को उतारा गया. इस दौरान दमकल कर्मियों ने आसपास की सभी इमारतों और घरों को भी एहतियात के तौर पर खाली करवा लिया है.
अचानक विकराल हुई आग फंसे कई लोग
जानकारी के अनुसार इमारत में आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ करने का मौका ही नहीं मिला. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बिल्डिंग में मौजूद थे. कुछ लोग तो समय रहते ही इमारत के बाहर आ गए. वहीं कुछ अंदर ही फंस कर रह गए. आग इतनी भीषण थी कि कोई भी इमारत के बाहर नहीं आ पा रहा था. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने फिर लोगों को रस्सी के सहारे छत के रास्ते नीचे उतारा.