UP MLC Result: जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू 2357 मतों से जीते

0
281

UP MLC Chunav result update: जौनपुर। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी नर्विाचन क्षेत्र की 27 सीटों पर मंगलवार को हो रही मतगणना में जौनपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी बृजेश सिंह ‘प्रिंशू’ 2352 मत से चुनाव जीत गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रिंशू के नर्विाचन की औपचारिक घोषणा होना शेष है। अंतिम दौर की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को 3129 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के डा मनोज कुमार यादव को 772 मत मिले।
जिला मुख्यालय जौनपुर में मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 08 बजे से शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी प्रिंशू ने पहले राउंड की मतगणना से ही बढ़त कायम कर ली थी। अंतिम दौर की मतगणना पूरी होने पर नर्दिलीय प्रत्याशी भानु प्रकाश को मत 9 वोट मिले, जबकि 51 वोट अवैध करार दिये गये। इस सीट पर कुल 4031 वोट में से 3961 वोट डाले गये थे।

Previous articleयूपी में हादसा: पानीपत से हरिद्वार जा रही कार पुल से टकराई, दो लोगों की मौत
Next articleUP MLC Election Result: विधानसभा के बाद MLC चुनाव में भी लहराया भगवा, 36 में से 33 सीट पर BJP का कब्जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here