up ke samachar: कानपुर में वृद्धा की हत्या कर दिया लूट को अंजाम, नौकरानी ने दी पुलिस को जानकारी

0
397

कानपुर में वृद्धा की हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों ने फ्लैट के बाहर पहुंचकर पहले घंटी बजाई। पूछने पर बोले कि ड्राइवर हूं। इसके बाद जैसे ही नौकरानी ने दरवाजा खोला वैसे ही दोनों भीतर घुस गए। चाकू के बल पर दोनों को एक कमरे में ले गए।

उसके बाद मधु की हत्या कर दी। मधु और नौकरानी दोनों चीखते रहे लेकिन उनकी चीख दीवारों के भीतर ही दबी रह गई। नौकरानी सावित्री ने पुलिस को बताया कि रात करीब आठ बजे घंटी बजी। सावित्री ने जब पूछा कि कौन आया तो बाहर से आवाज आई कि ड्राइवर हूं। बुलाया था। इसलिए आया हूं। ये बात सावित्री ने मधु को बताई। मधु ने दरवाजा खोलने को कहा। सावित्री ने बताया कि जब उन्होंने दरवाजा खोला वैसे ही दोनों बदमाश भीतर घुस आए। एक ने तत्काल मधु को चाकू की नोंक पर ले लिया। दूसरे ने सावित्री के हाथ पैर तार से बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। सावित्री का कहना है कि उसके बाद उनको नहीं पता चला कि बाहर क्या हुआ। सुबह जब नीरू और पुलिस पहुंची तब वह बाहर निकल सकी।

सावित्री ने बताया कि उसको बाथरूम में बंद करने के बाद बदमाशों ने मधु को पीटना शुरू कर दिया था। लॉकर व अलमारियों की चाबियां लीं। नकदी व जेवरात लूटे। सावित्री का कहना है कि मधु की चीखें सुनाई दे रही थीं। वो मिन्नतें कर रही थीं कि उसको छोड़ दें।

Previous articleहारने के डर से अखिलेश यादव ने करवाया भाजपा प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल पर हमल :केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Next articleup election 2022 news: फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह और अखिलेश यादव, अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here