up ke mukhya samachar: कानपुर में पोलिंग बूथ पर हिजाब उतरवाने पर महिलाओं ने किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला

1
456

उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में कानपुर के हडसन स्कूल पोलिंग बूथ पर हंगामा शुरु हो गया, जब मुस्लिम महिलाओं को हिजाब उतारने के लिए कहा गया। पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों ने उनसे हिजाब उतारकर अंदर आने को कहा तो महिलाओं ने उतारने से मना कर दिया।

जिसपर वहां के कर्मचारियों ने महिलाओं को वोट डालने से मना कर दिया। इसके बाद महिलाओं ने हिजाब न उतारने की बात कहते हुए बूथ के बाहर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखता वहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं एकत्र हो गईं।

महिलाओं ने कहा कि हम लोग कमरे में हिजाब उतार सकते है। मगर गेट के बाहर से हिजाब उतार कर नहीं जाएंगे। उधर हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान बूथ पर कुछ देर के लिए मतदान भी प्रभावित रहा। हांलाकि पुलिस ने बाद में मतदान फिर से शुरू कराया।

Previous articleसाइकिल या हाथी पर नहीं, कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं विकास रूपी लक्ष्मी : राजनाथ
Next articleUP Election 2022: तीसरे चरण में 61 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, जानें 16 जिलों का मतदान प्रतिशत

1 COMMENT

  1. I’m extremely impressed along with your writing talents as well as with the format on your blog. Is that this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the excellent quality writing, it’s rare to look a great weblog like this one today!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here