यूपी में हादसा: खाईं में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो युवकों की मौत

0
216

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर-पचपेड़वा राष्ट्रीय मार्ग पर टेंट हाउस के सामान से सदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पचपेड़वा थाना प्रभारी (एसएचओ) अवधेश राज सिंह ने बताया कि शनिवार को तीन युवक जब टेंट हाउस का सामान लेकर पचपेड़वा बाजार के पास से गुजर रहे थे, तभी रामनगर कर्बला के पास उनकी ट्रैकटर ट्रॉली के अगले पहिये का एक्सल टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा पलटा। सिंह के मुताबिक, हादसे में मोइनुद्दीन (30) और भगवानदीन उर्फ नट्टू (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शमशेर अली (33) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। एसएचओ ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleजौनपुर में बारात देखने गई आठ साल की बच्ची से रेप
Next articleयोगी सरकार का बड़ा फैसला, मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बनाएंगे ऑटो उद्योग का हब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here