भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के तत्वावधान में मंगलवार को जनजागृति अधिकार यात्रा निकाली गई। झांसी में निकली इस यात्रा में प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरू’ भी शामिल हुए। राज्यमंत्री ने बताया कि यह यात्रा पूरे प्रदेश के 65 जिलों से होकर निकाली जाएगी। 25 नवंबर को यात्रा का महाकुंभ होगा, जिसका समापन लखनऊ में किया जाएगा। झांसी में मंगलवार को निकाली गई इस यात्रा में जगन्नाथ स्वामी भक्त शिरोमणि, मां कर्मा देवी एंव साहू राठौर समाज के हजारों लोग एकत्रित हुए। 25 नवंबर तक चलने वाली इस यात्रा में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की आशंका है। जनजागृति अधिकार यात्रा के दौरान राकेश राठौर के अलावा दर्जा प्राप्त मंत्री रवि करन साहू, यात्रा के संयोजक जगदीश साहू, पूर्व विधायक कैलाश साहू, जिलाध्यक्ष राकेश साहू समेत समाज के कई लोग शामिल हुए।