UP Election News: सपा और भाजपा समर्थकों में छिड़ा विवाद, जमकर हुआ पथराव

0
209

यूपी में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरान गाजीपुर में कई स्थानों पर बवाल हुआ। गहमर और मुहम्मदाबाद में भाजपा और सपा समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव भी हुआ। पुलिस ने लाठी भांजकर दोनों पक्षों को खदेड़ा।

वहीं जमानिया में भाजपा प्रत्याशी के बूथ में घुसने का विरोध करने पर हंगामा हो गया। विधायक ने पुलिस को बुला लिया और एजेंट को हिरासत में ले लिया गया। इसके अलावा जमानियां के रक्सहां और उसिया में भी हंगामा हुआ। प्रधान और बसपा प्रत्याशी परवेज खां के बीच नोकझोंक हुई।

गहमर में फर्जी वोटिंग पर हंगामा हुआ। सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए। प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच दो बार झड़प हुई। पुलिस ने लाठी भांजकर सभी को मतदान केंद्र से दूर किया। इसके बाद भी भाजपाई सड़क पर जुटे रहे।

Previous articleUP Election 2022: यूपी के इस जिले में पोलिंग बूथ में घुस गए सपा प्रत्याशी, मतदाताओं से अपने पक्ष में मांगने लगे वोट
Next articleUP News: पति के बताए हुए प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर पत्नी को करना पड़ा हिंसा का सामना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here