यूपी निकाय चुनाव: सपा, कांग्रेस ने घोषित किए महापौर पदों के लिए उम्मीदवारों के नाम

0
200

समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के तहत महापौर की कई सीट के लिए बुधवार रात अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। सपा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के हस्ताक्षर से जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने लखनऊ महापौर पद के लिए वंदना मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मसरूर फातिमा और अयोध्या से आलोक पांडे को महापौर पद का सपा प्रत्याशी बनाया गया है।

इस बीच, कांग्रेस ने भी कानपुर और वाराणसी से महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। वाराणसी से अनिल कुमार श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तर प्रदेश में स्थानीय नगरीय निकायों के चुनाव दो चरण में होंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित नौ मंडलों में चार मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।

Previous articleआरिफ, सारस की कहानी खास है, उन्हें साथ रहने देना चाहिए: वरुण गांधी
Next articleनाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक युवक को 20 साल की कैद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here