यूपी बजट 2023-24 : मेट्रो रेल परियोजनाओं और आरआरटीएस परियोजना को गति देने के लिए अरबों रुपये की व्यवस्था

0
173

UP Budget 2023-24: यूपी सरकार ने बुधवार को राज्य के प्रस्तावित बजट में आगरा, कानपुर में मेट्रो रेल परियोजनाओं और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के लिए बड़ी राशि आवंटित की है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रदेश में रेल और रोपवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। बजट 2023-24 में जहां उत्तरप्रदेश के चार महानगरों में मेट्रो रेल सेवा को विकसित करने के लिए ढाई हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। वहीं वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किये जाने के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रुपये का प्रावधान है। वहीं वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। सरकार ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1306 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नये शहर प्रोत्साहन योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये की व्यवस्था इस बजट में की गयी है। साथ ही गोरखपुर नगर स्थित गोड़धोइया नाला एवं रामगढ़ ताल के जीर्णोद्धार व अन्य परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 650.10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Previous articleयूपी बजट 2023-24: पुलिस विभाग को मजबूत करने के लिए 2260 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
Next articleयूपी सरकार के बजट पर विपक्ष का निशाना, अखिलेश यादव बोले-बजट निराशाजनक और दिशाहीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here