कांग्रेस के लिए राजनीति व्यवसाय है, राष्ट्रनीति से कोई लेना देना नहीं: ईरानी

0
142

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘मुहब्बत की दुकान खोलने’ संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर शनिवार को हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ”दुकान खोलने की बात” शब्द का प्रयोग करके यह साबित कर दिया है कि उसके लिए राजनीति एक व्यवसाय है और राष्ट्रनीति से उसका कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिए गए अपने उस नारे का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ”नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।

उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए यह भी कहा था कि भारत समझ गया है कि जिस तरह की नफरत भाजपा समाज में फैला रही है, उससे वह आगे नहीं बढ़ सकता। ईरानी ने ‘मुहब्बत की दुकान’ टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, कांग्रेस के जो भी कार्यकर्ता दुकान खोलने की बात कर रहे हैं, उन्होंने यह प्रमाणित कर दिया है कि कांग्रेस के लिए राजनीति व्यवसाय है, और उसका राष्ट्रनीति से कोई लेना-देना नहीं है। अमेठी से लोकसभा सांसद ईरानी ने इस मौके पर एक व्यक्ति को उसके एक साल के बच्चे के इलाज में मदद करने का आश्वासन भी दिया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री ईरानी यहां गौरीगंज नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने आई थीं।

Previous articleअसुरों के ‘संरक्षकों’ से भाजपा को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं : भूपेन्द्र सिंह चौधरी
Next articleपहले वर्षों तक लटका रहता था गन्ने का भुगतान, आज एक हफ्ते में हो रहा : योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here