आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत पात्र लोगों के शत प्रतिशत पंजीकरण की जरूरत: मांडविया

0
146

केंद्र सरकार ने ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत महा नामांकन अभियान शुरू करने की योजना बनाई है और राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से इस योजना के तहत पात्र शत प्रतिशत लोगों को पंजीकृत करने का आग्रह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के पहले दिन एक संबोधन में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल कर पात्र लोगों का शत प्रतिशत पंजीकरण करने के लिए सार्वभौमिक प्रयास करने का आग्रह किया। यह शिविर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद का 15वां सम्मेलन हैं। मांडविया ने राज्यों से इस कार्यक्रम की नियमित समीक्षा और निगरानी करने का भी आग्रह किया। उन्होंने राज्यों से स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च बढ़ाने का आग्रह किया और कहा कि केंद्र सरकार इस प्रयास में राज्यों की मदद करेगी।

Previous articleसहारनपुर पहुंचे सीएम योगी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण
Next articleउत्तराखंड में आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here