फूफा ने भतीजे को की जिंदा दफन करने की कोशिश, चार लोग गिरफ्तार

0
205
two accused arrested
two accused arrested

उन्नाव। उन्नाव में बांगरमऊ इलाके के ताजपुर गांव में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को जिंदा दफनाने के आरोप में उसके फूफा एवं तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित को बचा लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपियों ने नवरात्रों के दौरान लोगों को आकर्षित करने और दान के माध्यम से धन कमाने के प्रयास में यह काम किया। पुलिस उपाधीक्षक (बांगरमऊ) पंकज कुमार ने बताया कि आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी शुभम गोस्वामी (23) की तहरीर के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने उसके फूफा मुन्ना लाल पांडे और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य तीन आरोपियों की पहचान प्रभाशंकर शुक्ला, सतीश चंद्र और शिवकेश दीक्षित के रूप में हुई है। गोस्वामी ने आरोप लगाया कि उनके फूफा ने उससे कहा था कि उसे भू समाधि दी जाएगी, जिससे लोग वहां दान चढ़ाएंगे। गोस्वामी ने अपने फूफा और तीन अन्य लोगों पर उसे मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleलखीमपुर खीरी हादसा: प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत
Next articleबुंदेलखंड में बनेगा बाघ अभयारण्य, यूपी सरकार ने दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here