उमेश पाल हत्याकांड: प्रयागराज शूटआउट में घायल दूसरे गनर की भी इलाज के दौरान मौत

0
147

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमले में घायल आरक्षी राघवेंद्र सिंह की बुधवार को लखनऊ में मृत्यु हो गई। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक आर के धीमान ने राघवेंद्र सिंह की मृत्यु की पुष्टि की। शुक्रवार को उमेश पाल पर जानलेवा हमले में उमेश पाल के साथ ही उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की एसआरएन अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। वहीं दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को बेहतर उपचार के लिए रविवार को यहां के एसआरएन अस्पताल से लखनऊ के एसजीपीजीआई भेजा गया था। रूपरानी नेहरू (एसआरएन) चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डाक्टर एस पी सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे आरक्षी राघवेंद्र सिंह की एसजीपीजीआई में मृत्यु हो गई।

Previous articleहोली पर नहीं जाएगी बिजली, यूपी सरकार ने की बड़ी घोषणा
Next articleशत्रु संपत्ति अतिक्रमण मामला : सपा विधायक, आजम खान के बड़े बेटे को समन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here