मुजफ्फरनगर में मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

0
41

मुजफ्फरनगर जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के बताया कि यह घटना सोमवार रात नई मंडी थाना क्षेत्र के बागोवाली चौक के पास दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

नयी मंडी के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कि घटना में अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हिमांशु त्यागी (28) और सैतू (30) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleचंदौली में हत्या, मामूली विवाद में पति ने पत्नी को फावड़ा मारकर कर दी हत्या
Next articleअखिलेश ने यात्रियों से अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क वसूलने की कथित कोशिश पर केंद्र की आलोचना की