मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या-133 पर एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महावन के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भूषण वर्मा ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कार का एक टायर अचानक फट गया और कार डिवाइडर से टकरा गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कार आगरा की ओर से नोएडा जा रही थी। सीओ ने बताया कि बताया कि मृतकों की पहचान आगरा निवासी रौनक आहूजा (30) और विकास (28) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।