मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से कार टकराने से दो युवकों की मौत

0
10

मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या-133 पर एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महावन के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भूषण वर्मा ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कार का एक टायर अचानक फट गया और कार डिवाइडर से टकरा गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कार आगरा की ओर से नोएडा जा रही थी। सीओ ने बताया कि बताया कि मृतकों की पहचान आगरा निवासी रौनक आहूजा (30) और विकास (28) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleआंबेडकर ने जो संविधान दिया था उसमें ”सेक्युलर” और ”समाजवादी” शब्द नहीं थे: योगी आदित्यनाथ
Next articleनिष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने पर सपा ने संभल दौरा स्थगित किया: पार्टी नेता माता प्रसाद पांडेय