मेरठ में दो तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख रुपये मूल्य की अफीम बरामद

0
135

मेरठ। यूपी मेरठ जिले के टीपी नगर थाना इलाके में एक संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से दो किलोग्राम 960 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार शाम को बताया कि आरोपियों ने यह अफीम झारखंड के तस्करों से खरीदी थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली (नगर) के क्षेत्राधिकारी अमित राय की अगुवाई में मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में मादक पदार्थ निरोधक कार्रवाई बल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों, झारखण्ड निवासी छोटू दांगी और पालेश्वर कुमार उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो किलो 960 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

Previous articleअयोध्या की तर्ज पर नैमिषारण्य का विकास करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री योगी
Next articleयूपी में दिल दहला देने वाली घटना, देवरिया में जमीन के विवाद में छह लोगों की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here