UP Accident: भदोही में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

0
192

भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब दस बजे भदोही शहर से गोपीगंज की तरफ जा रहा बेहद तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और पहले एक चाय की गुमटी और फिर एक ठेले को टक्कर मारी।

यूपी में फिर बड़ा हादसा: शादी समारोह से लौट रहे तीन बाइक सवारों को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

उन्होंने बताया कि चाय की दुकान पर बैठे क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के कार्यालय में तैनात मुख्‍य आरक्षी मुकेश यादव (35) और अशोक पांडेय (50) ट्रक की चपेट में आ गए और दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि ट्रक को कब्ज़े में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। भारती ने बताया कि इस घटना में दो अन्‍य लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Previous articleयूपी में बड़ा हादसा: बुलंदशहर में गंगा नहाने के दौरान पांच लोग डूबे, दो की मौत
Next articleLalitpur Case: ललितपुर में बच्ची से दुष्कर्म पर शिवपाल ने योगी सरकार को घेरा, यूपी पुलिस पर उठाए सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here