लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट के मलबे में दबकर एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत

0
128

लखनऊ। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट के मलबे में दबने से दो महीने की बच्ची और एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 14 मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के कालिंदी पार्क के पास बृहस्पतिवार/शुक्रवार की रात की है जहां एक अपार्टमेंट के बेसमेंट का निर्माण कार्य हो रहा था। अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सैयद अली अब्बास ने बताया, निर्माण स्थल पर काम करने वाले कुछ मजदूर बेसमेंट में अस्थायी झोपड़ियों में रहते थे।

बेसमेंट की फर्श ढह जाने से मलबा इन झोपड़ियों पर गिर गया जिससे अंदर सो रहे मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना में एक मजदूर मुकादम (30) और दो महीने की बच्ची आयशा की मौत हो गयी। करीब 14 अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया। दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गयी और बचाव कार्य अब भी जारी है।

Previous articleसंपत्ति विवाद में भूमिका को लेकर गोंडा के भाजपा सांसद को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोटिस दिया
Next articleचार साल बाद आया कोर्ट का फैसला, बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कारावास की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here