अमेठी में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत

0
19

यूपी के अमेठी में हादसा हो गया। रविवार को शारदन गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जिले के मुंशीगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राजमार्ग स्थित शारदन गांव के पास आज दोपहर बाद एक सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही मौत होगी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान मुकेश चौहान (42) निवासी धम्मौर और संदीप शुक्ला (39) निवासी माधव पुर के रूप में हुई। हादसे में नरेंद्र चौहान घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुंशीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए भेटुआ सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleबिहार में चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होता तो बसपा और सीट जीतती : मायावती
Next article‘सत्यं वद:, धर्मम् चर:’ की मूल भावना को अपनाने की जरूरत: सीएम आदित्यनाथ