उन्‍नाव में ट्रक के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत

0
182

उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली इलाके में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चे समेत पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल यात्रियों को निकाला और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली सफीपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन सोनकर ने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन फतेपुर गांव के पास एक पेड़ से जा टकराया। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री गडकरी ने यूपी को दी 8000 करोड़ की सौगात, 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की रखी आधारशिला
Next articleलखीमपुर में बाघ के बाद अब पीलीभीत में मिला तेंदुए का शव, अफसरों में हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here