मोगरे की खेती से लाखो कमा रहे महाराष्ट्र के आदिवासी किसान

0
542

महाराष्ट्र के किसान इन दिनों पारंपरिक खेती छोड़ फूल और फल की खेती और रुख कर रहे है खास करके आदिवासी किसान अब फल फैटर्न में बदलाव कर रहे है पालघर के किसान इन दिनों मोगरा फूल कि खेती बड़े पैमाने पर कर रहे है. जिले में ज्यादा करके आदिवासी किसान रहते है.और वो पारंपरिक खेती पर निर्भर रहते है लेकिन बदलते मौसम और लागत तक नही निकाल पाते थे पारंपरिक खेती कर, जिसके चलते अब किसान फसल पैटर्न में बदलाव कर फूल की बड़े पैमाने पर खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है.सीजन में और भी ज्यादा मुनाफा हो जाता है इस समय 800 रुपये प्रति किलो के भाव से किसान भागीरथी बाज़ारों में बेचते है.

पालघर जिले के जवाहर मोखडा गांव के रहने वाले किसान ने बताया कि इस समय पारंपरिक से ज्यादा फूल और फल की खेती से मुनाफा हो रहा हैं भागीरथी ने बताया कि वो अपने एक एकड़ में मोगरा फूल कि खेती की है इससे रोजना 10 किलो तक फूल उत्पादन होता है और हम 800 रुपये किलो के भाव से बाज़ारों में बेचते है.

इसके अलावा सीजन में 15 सो से 2 हज़ार रुपये तक के भाव से देते है भागीरथी ने बताया कि इस खेती में मेरी खर्चा सिर्फ 100 से 150 रूपये का होता है.लेकिन मुनाफा अच्छा हो जाता है पालघर से मुम्बई, नासिक जैसे जिलों में भी माल हम भेजते है.सबसे ज्यादा मुंबई के दादर मार्किट से मांग होती है.

Previous articleवाराणसी के रविदास मंदिर में देखने को मिला नेताओं का जमावड़ा, योगी और चन्नी के साथ ही गांधी भाई-बहन भी हाजिरी लगाने पहुंचे
Next articleबाराबंकी सड़क हादसे में 6 लोगों ने गवाई जान, शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने शुरू की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here