आगरा में पर्यटन विभाग को ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

0
5

आगरा में उत्तर प्रदेश (यूपी) पर्यटन के क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को एक ई-मेल भेजकर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया, “ ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल यूपी पर्यटन को मिला है। ई-मेल के हिसाब से हमें कुछ नहीं मिला है। बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और अन्य टीम सुरक्षा जांच के लिए ताज महल पहुंच गई हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि यह ई-मेल किसने भेजी। यूपी पर्यटन की उपनिदेशक दीप्ति वत्स ने कहा, “हमें मंगलवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला जिसके बाद हमने वह ई-मेल आगरा पुलिस और एएसआई को भेज दिया।” अधिकारियों ने कहा कि सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों ने बगीचे, मुख्य ‘प्लेटफॉर्म’, कचरे के डिब्बों और ताजमहल परिसर के अन्य क्षेत्रों की तलाश की है। इससे पूर्व, मार्च, 2021 में ताजमहल को बम से उड़ाने की एक फर्जी कॉल आयी थी जिसके बाद सीआईएसएफ और ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल परिसर की जांच की थी लेकिन कुछ नहीं मिला था।

Previous articleउन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की मौत: दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर की याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा
Next articleबड़े उद्योगपति कर्ज लेकर बाहर चले जाते हैं, लेकिन छात्रों को शिक्षा ऋण नहीं मिल पाता: सपा