बलिया में शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई न करने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

0
38

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के बावजूद उसके विरुद्ध कार्रवाई न करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के कोरंटाडीह पुलिस चौकी के प्रभारी गणेश पांडेय, हेड कांस्टेबल गणपत राम और कांस्टेबल प्रवीण कुमार को जांच के बाद बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने पिछले दिनों मोटरसाइकिल पर सवार दो शराब तस्करों को पकड़कर उनके पास से प्लास्टिक की दो बोरियों में अंग्रेजी शराब बरामद की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की, जबकि दूसरे शराब तस्कर के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर और पुलिस उपाधीक्षक (सदर) मोहम्मद उस्मान से कराई गई थी।

Previous articleसपा की नजर में संविधान का कोई सम्मान नहीं : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
Next articleबाराबंकी में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत