उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को अचानक आग लग जाने से फैक्ट्री के लाइसेंसधारक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम सोराना के निकट स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से फैक्ट्री के लाइसेंस धारक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चौथे की हालत गंभीर बनी हुई है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बताया कि थाना सरसावा क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री है जहां रोजाना की तरह शनिवार को लगभग एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे कि तभी अचानक आग लग गई।
उन्होंने कहा कि आग ने बहुत जल्द उग्र रूप धारण कर लिया और उसकी लपटों के साथ—साथ बारूद के धमाकों से आसपास के इलाके भी दहल गये। उन्होंने बताया कि धमाकों और आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। तोमर ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के दमकल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक कई मजदूर आग की लपटों में आ चुके थे।
उन्होंने बताया कि त्वरित गति से आग से झुलसे सभी मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय और मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। तोमर ने बताया कि इस आग से फैक्ट्री के लाइसेंसधारक राहुल समेत यहां काम करने वाले तीन लोगों की मौत हो गई, आग से झुलसे अन्य लोगों का उपचार किया जा रहा है। तोमर ने बताया कि आग के कारण वहां खड़ी बाइक और गाड़ियां भी जल गईं।