मेरठ में मुठभेड़ के बाद दिल्ली के तीन बदमाश गिरफ्तार, गोकशी का आरोप

0
7

यूपी में मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ के बाद कथित रूप से गोकशी करने वाले दिल्ली निवासी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण क्षेत्र राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात मवाना थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर राघना नहर की पटरी पर देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी करने के आरोपी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पांच नवंबर को तिगरी गांव के खेतों में तीन बैलों का वध किया था। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात पुलिस की टीम वाहनों का निरीक्षण कर रही थी, इसी दौरान उसने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन रुकने के बजाय उन्होंने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दो अन्य बदमाश गन्ने के खेत की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के पहाड़गंज निवासी आकाश के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए दो अन्य बदमाशों में आकाश का भाई गोपाल और उसके मोहल्ले में ही रहने वाला आलोक शामिल है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किये गये हैं।

Previous articleशाहजहांपुर में घर में सो रही बच्ची को अगवा कर बलात्कार, मुकदमा दर्ज
Next articleसिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम, योग केन्द्रों में हों महिला प्रशिक्षक: महिला आयोग