नोएडा प्राधिकरण खाता सेंधमारी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

0
111
two accused arrested
two accused arrested

नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खाते में सेंधमारी कर तीन करोड़ 80 लाख रुपये निकालने के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरोह का सरगना मनु पोला और उसके कई अन्य साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की छह टीम कई राज्यों में दबिश दे रही हैं। आरोपियों के कब्जे से नोएडा प्राधिकरण के चार फर्जी पत्र, दो फर्जी एफडी, पांच लाख रुपये खाते में जमा कराने की एक पर्ची, बैंक खाता खोलने का एक फार्म सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा पांच लाख रुपये की रकम के लेन-देन पर रोक लगवाई है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के मुरादनगर के सुधीर चौधरी, बुलंदशहर के जहांगीराबाद के मुरारी जाटव और उन्नाव के राजेश बाबू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्राधिकरण की एफडी बनाकर तीन करोड़ 80 लाख रुपये स्थानांतरण कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने प्राधिकरण और बैंक के आसपास करीब 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज से ही आरोपियों की पहचान की गई। पैसे के लेनदेन को लेकर तीनों आरोपी सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे थे उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से ही दबोच लिया। फुटेज से आरोपियों के चेहरे का मिलान कर उनकी पहचान की पुष्टि की गई।

Previous articleतीन माह में 18 ”सेफ सिटी” वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी : सीएम योगी
Next articleयूपी की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत पर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here