दोस्त के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर दी गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

1
224

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला पुलिस ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर को कथित रूप से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने दोस्त से उधार लिए गए पैसे को वापस न करने के लिए अपने दोस्त के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और गोरखनाथ मंदिर को विस्फोट करने की धमकी वाला संदेश पोस्ट किया। साइबर सेल और महराजगंज पुलिस की टीम ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक सिम बरामद किया है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आरोपी ने फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट किया था कि गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा।

मामले की जांच कर रही साइबर सेल व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मटिहानिया निवासी मुबारक अली को गिरफ्तार कर लिया। उन्‍होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि मुबारक अली ने कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटा मुकुंदपुर गांव निवासी बसालत अली से 40,000 रुपये उधार लिए थे। अधिकारी ने बताया कि बसालत अली ने जब उससे पैसे वापस करने के लिए कहा तो उसे फंसाने की नियत से मुबारक अली ने उसके नाम से एक सिम कार्ड ले लिया। पुलिस ने बताया कि मुबारक ने बसालत अली का और एक फर्जी फेसबुक आईडी बनायी और उसे पुलिस मामले में फंसाने के लिए धमकी भरा संदेश पोस्ट किया।

Previous articleज्ञानवापी-शृंगार गौरी परिसर मामले में मस्जिद कमेटी ने पेश किया जवाब, कल फिर होगी बहस
Next articleमाफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे का कोर्ट में सरेंडर, दो लाख का था इनाम

1 COMMENT

  1. I’m really impressed along with your writing abilities and also with the format on your blog. Is that this a paid topic or did you customize it yourself? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s rare to look a great weblog like this one these days!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here