प्रधानमंत्री मोदी का पांच प्रण को संकल्प के रूप में आगे बढ़ाएगी पार्टी, जानें तैयारी

0
348

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से संबोधन में जिन पांच प्रण का जिक्र किया गया था, भारतीय जनता पार्टी उसे आगे बढ़ाने की मुहिम में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल की तरफ से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में होर्डिंग्स और पोस्टर लगवाकर पांच प्रण पूरा करने के लिए मुहिम में जुटने का संकल्प जताया गया है। होर्डिंग्स में लिखा गया है न रुकना है, न थकना है पांच प्रण पूरा करना है। विष्णु मित्तल दिल्ली भाजपा के कोषाध्यक्ष के साथ युवा मोर्चा के प्रभारी भी हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से अगले 25 वर्ष का मिशन स्पष्ट करते हुए पांच प्रण लेने का आह्वान किया गया था। प्रधानमंत्री ने विकसित राष्ट्र,गुलामी की मानसिकता से मुक्ति,विरासत पर गर्व,एकता पर जोर के साथ नागरिकों के कर्तव्य को पांच प्रण के रूप में बताया था। भाजपा सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के लाल किले से उद्बोधन को एक बड़े संकल्प के रूप में आगे बढ़ाने की रूपरेखा तैयार होगी। पार्टी के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उनके हर आह्वान पर देश की जनता एकजुट होकर खड़ी रही है। इस बार भी लोग पांच प्रण को अपना संकल्प बनाकर जो जहां है अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने की मुहिम में जुटेगा।

Previous articleयूपी में हादसा: भदोही में ट्रेन से कट कर तीन लोगों की मौत
Next articleअमेठी में रोडवेज बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, चार यात्री घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here