अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के दो समूहों के बीच तनाव

0
28

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में होली समारोह को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच तनाव के बाद बृहस्पतिवार शाम को परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई । बृहस्पतिवार दोपहर ‘जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ परिसर के पास उस समय विवाद हो गया जब कुछ युवक रंग लगा कर होली मना रहे थे और उसका कुछ अन्य लोगों ने विरोध किया। एएमयू के एक अधिकारी के अनुसार दोनों समूहों के बीच हाथापाई हुई लेकिन स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया।

आज शाम को एएमयू के स्नातकोत्तर छात्र अदित प्रताप सिंह ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने दस छात्रों के नाम बताए जिन पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक नगर एम.एस. पाठक ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleबदायूं मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी ताकि इसकी आड़ में राजनीति न हो : मायावती
Next articleलखनऊ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मदरसा शिक्षा अधिनियम 2004 को बताया ‘असंवैधानिक’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here