हिंदुओं पर विवादित बयान से चौतरफा घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य, गुस्से में संत समाज, मुंह काला करने की धमकी

0
113

हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिन्दू धर्म को ”धोखा” बताए जाने संबंधी बयान पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए संत समाज ने मंगलवार को उन्हें चेतावनी दी और कहा वह स्वयं पर अंकुश लगाएं नहीं तो उनका मुंह काला किया जाएगा। चर्चाओं में बने रहने के लिए ऐसे बयान देने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि अगर मौर्य ऐसी टिप्पणियां करने से बाज नहीं आए तो संत समाज को उनका मुंह काला करने पर मजबूर होना पड़ेगा। हाल में एक सार्वजनिक संबोधन में मौर्य ने कहा था, ‘हिंदू एक धोखा है…राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने दो बार कहा है कि हिंदु नाम का कोई धर्म नहीं है बल्कि यह जीने का एक तरीका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है…जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होती लेकिन अगर स्वामी प्रसाद मौर्य यही कहता है तो इससे अशांति पैदा हो जाती है…। महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि ये नेता 2014 के बाद से ही सक्रिय हुए हैं। इनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सनातन धर्म को बुरा भला कहा जा रहा है और ऐसा करके ये चर्चा में बने रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के लोग इनको पसंद नहीं करते और इसी कारण इन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संत समाज ने अब तक इनको बर्दाश्त किया है लेकिन अगर ये हिन्दू समाज को अपमानित करने से बाज आये नहीं तो हमें इनके मुंह पर कालिख पोतनी पड़ेगी। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने भी स्वामी प्रसाद के बयान की कड़ी निंदा करते हुऐ कहा कि वे ”मानसिक रूप से बीमार” हो गए हैं। उन्होंने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मौर्य को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि इस मसले पर उन्हें अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए कि उन्हें हिंदुओं के वोट चाहिए या नहीं।

Previous articleबरेली में छुट्टा पशुओं को लेकर हुए विवाद में किसान की हत्या
Next articleधान खरीद के 48 घंटे के अंदर किसान को भुगतान किया जाए: सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here