UP Election: चुनाव प्रचार के दौरान हमले के बाद बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया काफिले पर हमला

0
440

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि उनके काफिले पर कुशीनगर जिले के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के बिशुनपुरा खनवा पट्टी गांव के पास बदमाशों ने हमला किया। मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा ने भी हमले को लेकर भाजपा पर आरोप लगाये हैं।

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार की शाम ट्वीट कर हमले को हारते हुए लोगों की निंदनीय हरकत करार दिया। मौर्य ने आरोप लगाया कि लाठी-डंडे और पत्थरों से युक्त बदमाशों ने काफिले पर हमला कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गये और वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट कर हमले की निंदा की है और उपद्रवियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के संदर्भ में कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे जब स्वामी प्रसाद मौर्य लगभग 25 कारों सहित अपने काफिले के साथ फुलवरिया बाजार की ओर आ रहे थे और विपरीत दिशा से भारतीय जनता पार्टी का जुलूस आ रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मौके पर नारेबाजी और पथराव के आरोप हैं और वीडियो क्लिप में स्वामी प्रसाद मौर्य के वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूटे पाए गये। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से तहरीर मिलने पर पहले प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जाएगी और विवेचना के बाद ही सच सामने आएगा।

राजलिंगम ने कहा कि भाजपा के जुलूस को आगे बढ़ने दिया गया क्योंकि उसने अनुमति ली थी और सपा उम्मीदवार को अपनी कार के साथ केवल एक वाहन ले जाने की अनुमति दी गई थी। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी। सपा ने मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कुशीनगर में छठे चरण में तीन मार्च को मतदान होना है। स्वामी मौर्य के काफिले पर हमले की घटना के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर भाजपा विरोधी नारे लगाए।
मौर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने उनके काफिले पर लाठी, पत्थर और हथियारों के साथ हमला किया। मौर्य ने बताया कि इस हमले में उनके चालक को चोटें आई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। उन्होंने कहा कि हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हमलावरों ने पीटा। उन्होंने कहा कि वह दूसरे वाहन में बैठे थे, इसलिए आगे बढ़ गये।

स्‍वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री और बदायूं से भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपने पिता के काफिले पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ”क्षतिग्रस्त वाहन हमले का सबूत हैं, जब मैं हमले के बारे में सुनकर फाजिलनगर की ओर आ रही थी तो मेरे भाजपा सांसद होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझे घेर लिया।” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य को दंगा मुक्त करने का दावा करने वाली भाजपा के प्रत्याशी ने हमला किया है।

संघमित्रा ने क्षेत्र के लोगों से पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को वोट देने की भी अपील की। सूत्रों के मुताबिक वह पिछले 3-4 दिनों से अपने पिता के लिए प्रचार कर रही थीं। सपा प्रमुख यादव ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है। इसी ट्वीट में अखिलेश ने आगे कहा कि ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गये हमले के समान है और सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को जीरो करके देंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है।

हालांकि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये एक ट्वीट में सपा ने हमलावरों को गिरफ्तार कर चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की और दावा किया कि जनता वोट से जवाब देगी। सपा ने ट्वीट में कहा, सपा को मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन से पस्त भाजपा द्वारा दलितों- पिछड़ों के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के काफिले पर फाजिलनगर में सत्ता संरक्षित बदमाशों द्वारा किया गया हमला घोर निंदनीय और दुखद है।

Previous articleUP Crime: लव मैरिज से नाराज भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या
Next articleUP Election 2022: यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए दमदार सरकार जरूरी : योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here