पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई, पुलिस को जांच पूरी करने दें : खेलमंत्री ठाकुर

0
127

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष जांच पूरी करने देना चाहिए। ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं प्रदर्शन कर रहे सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि उनकी मांगे मान ली गई है। अदालत ने भी निर्देश दे दिये हैं और उन्हें निष्पक्ष जांच पूरी होने देना चाहिए।

उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कई पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं।

Previous articleयूपी में एक और हादसा: शादी समारोह से लौट रहे टैंपो सवार की ट्रक से टक्कर, पांच लोगों की मौत
Next articleयूपी को जानने समझने का अवसर देगा खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स: सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here