भाजपा और संघ की भाषा बोल रहे अरविंद केजरीवाल : स्‍वामी प्रसाद मौर्य

0
151

बलिया। यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्‍मी-गणेश के चित्र छापने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल भाजपा व राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भाषा बोल रहे हैं। बलिया में जिला मुख्यालय पर बृहस्पतिवार रात पत्रकारों से बातचीत में स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, अरविंद केजरीवाल को न तो भारतीय संविधान का ज्ञान है, न वह पंथनिरपेक्ष और धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का सम्मान करना जानते हैं।

मौर्य ने दावा किया, केजरीवाल की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस से मिलीभगत स्पष्ट हो गई है। केजरीवाल वही बोल रहे हैं, जो आरएसएस उनसे बुलवा रहा है। सपा नेता ने आरोप लगाया कि अनाप-शनाप टिप्पणी करने वाले केजरीवाल वोट के लालच में कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने सवाल किया, जब 34 करोड़ देवी-देवता हैं और दो की तस्वीर नोट पर छाप देंगे तो शेष देवी-देवताओं का क्या होगा।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है। केजरीवाल ने कहा था, आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।

Previous articleपांच साल में डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती से सुदृढ़ हुई कानून व्यवस्था : सीएम योगी
Next articleआजम खान की गई विधायकी, विधानसभा की सदस्यता रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here