यूपी में भाजपा सिर्फ एक सीट पर लड़ाई में, बाकी पर जनता सफाया कर देगी : अखिलेश यादव

0
27

आजमगढ़। यूपी में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सिर्फ एक सीट पर भाजपा लड़ाई में है, बाकी सीट पर जनता उनका सफाया कर देगी। सपा प्रमुख यादव ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”इस बार भाजपा के लोगों ने जो अंकगणित बनाया है, उसे विफल करने का मन उत्तर प्रदेश की जनता ने बना लिया है।” बिना नाम लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को क्योटो बताते हुए कहा, ”अभी जो आंकड़े तथा सूचना सामने आ रही है, उसके अनुसार भाजपा केवल एक सीट पर लड़ाई में है, वो क्‍योटो है और बाकी सब भाजपा हार चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी को क्योटो शैली का शहर बनाने का भरोसा दिया था। यादव के सभा में पहुंचने के बाद भीड़ मंच के पास पहुंचने की कोशिश करने लगी जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। समाचार चैनलों पर प्रसारित हो रहे वीडियो में पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करती दिख रही है और भीड़ खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही है। इसके साथ ही मंच पर मौजूद नेता सभा से शालीनता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने चिलचिलाती धूप में आये हुए लोगों के उत्साह पर कहा, ”बहुत दिनों से परिवर्तन का यह जोश और उत्साह है लेकिन इसे बचाकर रखिए। ये जो बल्‍ली टूट जाएगी तो हमारी और आपकी खराब खबर निकल जाएगी।” यादव ने कहा, ”चुनाव शुरू हुआ तो भाजपा के लोग बोले चार सौ पार, लेकिन इस बार जनता 400 हार का नारा लगा रही है।

भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ”भाजपा की हर बात झूठ निकली, इनका हर वादा झूठा निकला, पिछले 10 साल का इनका हिसाब-किताब लगाएंगे तो भाजपा की यह सरकार 10 साल तक लूट और झूठ के साथ चली है।” कोरोना संकट में वैक्सीन की चर्चा करते हुए यादव ने कहा, ”इतना लूटा इन्‍होंने, लूट-लूट कर हमें और आपको जिस कंपनी की वैक्सीन लगवाई, उससे भी पैसा वसूल लिया।” यादव ने कहा, ”सबको जबरन वैक्सीन लगवा दी, खाकी वर्दी वालों को भी लगवा दी। बताइए ! वैक्सीन लगने से जान को खतरा पैदा हो गया कि नहीं हो गया?” सपा प्रमुख ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”कम से कम हम बच गये, हम लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई।” अपनी हाल की कई चुनावी सभाओं में अमित शाह ने दावा किया था, ”अखिलेश यादव लोगों को गुमराह कर कहते थे कि इसे (वैक्सीन) मत लगवाओ, यह भाजपा की वैक्सीन है और एक रात चुपके से डिंपल भाभी (डिंपल यादव) के साथ खुद वैक्सीन लगवा आये।” अखिलेश यादव ने कहा, ”सुना है जब से वैक्सीन के खतरे के बारे में पता चला है तो दिल्ली वाले प्रधान सांसद ने सर्टिफिकेट से अपनी तस्वीर हटवा ली है।” यादव ने ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना समाप्त करने और भर्ती परीक्षा को सुदृढ़ करने का भरोसा दिया। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने का अपना वादा दोहराया। लालगंज और आजमगढ़ में मतदान 25 मई को होना है।

Previous articleबलिया में दहेज के लिए हत्या के दोषी पति और सास को आजीवन कारावास की सजा
Next articleविपक्षी दलों के गठबंधन ”इंडिया” की मानसिकता महिला विरोधी है : प्रधानमंत्री मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here