मैन्युफ़ैक्चरिंग का लगातार घटना देश में असंतुलित विकास की वजह: अखिलेश

0
118

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैन्युफ़ैक्चरिंग और प्रॉडक्शन का लगातार घटना देश में असंतुलित विकास और आय के असमान वितरण की असली वजह है। अखिलेश ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बड़े-बड़े कारोबारी घराने ट्रेडिंग पर ही जोर दे रहे हैं। औद्योगिक घराने धीरे-धीरे ख़त्म किये जा रहे हैं, जिससे हमारे अपने कच्चे माल, स्किल और हुनर का मोल-मान-महत्व घट रहा है और नौकरी-रोज़गार भी। इसका सबसे बुरा असर ये है कि नारा तो आत्मनिर्भरता का दिया जा रहा है पर बढ़ावा दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से हाथ मिलाकर, उनके सेलिंग एजेंट बनकर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को, दुनिया भर से सामान और सर्विसेज तक को इंपोर्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि इसी कारण अमीर और भी अमीर होते जा रहे हैं व ग़रीब और भी ग़रीब। ये एक विरोधाभासी आर्थिक नीति है जहाँ मंच से तो आत्मनिर्भरता की बात की जाती है लेकिन पर्दे और मंच के पीछे विदेशियों से तैयार माल मँगाने और उनके लाए गये माल को बेचने के सौदे किये जाते हैं। देश की अर्थव्यवस्था बने-बनाए माल मंगाने से नहीं बल्कि देश के अंदर माल बनाने से सशक्त होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि अपनी अर्थव्यवस्था को धोखा देकर कोई भी सरकार न तो अपने देश को और न ही देशवासियों को समृद्ध और खुशहाल बना सकती है। यदि सरकार ही हाथी के दांत बनेगी तो देश का क्या होगा।

असली समृद्धि ट्रिलियन डॉलर के आँकड़े से नहीं बल्कि ये आँकने से आयेगी कि प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी है और आय की असमानता कितनी कम हुई है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबी और अमीरी के बीच खाई बढ़ी है। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से गरीब और गरीब होता जा रहा है। महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। सरकार की नीतियां फेल हो चुकी है।

Previous articleबदायूं के नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम शम्सी जामा मस्जिद मामले में पांच जुलाई को होगी सुनवाई
Next articleकुशीनगर में पांच साल के बच्चे से कुकर्म के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा