समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और “भाजपा के हमलों का मुकाबला करने का साहस दिखाने” के लिए उनकी सराहना की। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने अपनी पत्नी व लोकसभा सांसद डिंपल यादव के साथ यहां राज्य सचिवालय नबन्ना में बनर्जी से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, “केवल दीदी (ममता बनर्जी) ही इस देश में भाजपा के हमलों का मुकाबला कर सकती हैं।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में एसआईआर के दौरान मतदाता सूची से लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाने की ओर इशारा करते हुए कहा, “मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की आड़ में एनआरसी लागू करने और लोगों को प्रताड़ित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।” बनर्जी के साथ यादव की मुलाकात लगभग 40 मिनट तक चली। सपा प्रमुख ने कहा, “लोकतंत्र को बचाने के बनर्जी के संघर्ष में हम उन्हें पूर्ण समर्थन देंगे।

