मालगाड़ी की बोगी से उठा धुंआ, छह दमकल वाहनो ने आग पर पाया काबू

1
153

सुल्तानपुर। वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा गया। तत्काल मालगाड़ी को सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया और दमकल विभाग के दल को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया। सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के अधीक्षक वी के गुप्ता ने बताया कि मालगाड़ी बनारस से पानीपत जा रही थी। सुल्तानपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को मालगाड़ी की बोगी में से धुआं उठता दिखा जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि रेलवे की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के दल ने छह वाहनों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी गिरवर प्रसाद ने बताया कि मालगाड़ी में कोयला लदा था।

Previous articleतीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को वाराणसी आएंगे नरेन्द्र मोदी
Next articleयूपी में बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन समेत तीन की मौत

1 COMMENT

  1. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here