क्या प्रशासन को कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने के मामले में अखिलेश का सवाल

0
8

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को थप्पड़ मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के लोग अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रशासन को मामले का स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी। लखनऊ में नौ अक्टूबर को नगरीय सहकारी बैंक (यूसीबी) के चुनाव के दौरान बैंक मुख्यालय में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को एक वकील ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा था।

वर्मा और नगर सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष के पति वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच चुनाव में नियमों की अनदेखी करने के आरोपों को लेकर हाथापाई हुई थी। अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, “आजकल आप देख रहे होंगे कि भाजपा के लोग अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। लखीमपुर (खीरी) में किसने नहीं देखा कि एक विधायक को थप्पड़ मारा गया। मामले में क्या कार्रवाई हुई। क्या प्रशासन को (इस संबंध में) स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी?

Previous articleदो ट्रकों के बीच कार फंसने से पांच लोगों की मौत
Next articleपुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले दलित युवक के परिजनों से मिले अजय राय