यूपी के महाराजगंज जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में सात साल की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तब शराब के नशे में धुत धर्मेंद्र (35) ने उसे पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। अधिकारी के मुताबिक, बच्ची की चीख-पुकार सुन जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने धर्मेंद्र को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक के नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ फौरन सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। सिंह के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।