बरेली। जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों और पुलिस-प्रशासन के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर पथराव किये जाने के बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने प्रतिमा और चबूतरा हटा दिया। पुलिस के अनुसार सिरौली थाना के मोहल्ला साहूकारा में रविवार की रात कुछ लोगों ने सरकारी (ग्राम समाज) की भूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। सोमवार की सुबह पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर प्रतिमा हटाने के लिए लोगों को राजी कर लिया।
इस बीच कुछ लोगों द्वारा महिलाओं को आगे कर दिया गया जो प्रतिमा हटाने के लिए राजी नहीं थीं। इसके बाद विवाद बढ़ गया और पथराव होने लगा। जमकर पथराव होने पर स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस छोड़ कर लोगों को तितर-बितर किया। पुलिस के अनुसार मामले की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वेद प्रकाश मिश्रा व क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय कुमार गौतम सिरौली थाने पर पहुंचे। भीम आर्मी के नेता विपिन सागर आदि भी वहां पहुंच गए। एसडीएम ने समझाया कि बिना किसी अनुमति के किसी भी सरकारी भूमि पर प्रतिमा स्थापित नहीं हो सकती और इसके बाद लोग प्रतिमा हटाने को राजी हो गए।
अनुमति लेकर ही प्रतिमा स्थापित करने को राजी हुए लोगों के साथ जब स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर कुछ महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। स्थिति खराब होते देख सीओ ने कई थानों से पुलिस बल को बुला लिया। एसडीएम ने नगर पंचायत सिरौली के अधिशासी अधिकारी श्याम भजन सरोज और सभी सफाई कर्मचारियों को वाहन समेत बुला लिया। पुलिस के मुताबिक पंचायत कर्मियों ने जैसे ही प्रतिमा को हटाना शुरू किया, महिलाएं आक्रोशित हो गईं। गौतम ने बताया कि प्रशासन ने आसपास के घरों की छतों पर पुलिस तैनात कर प्रतिमा हटाना शुरू किया तो आक्रोशित महिलाओं ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के तहत बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे महिलाएं पीछे हट गईं।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्रतिमा को एक पिकअप गाड़ी से थाने पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि कस्बा सिरौली में एक सार्वजनिक जगह पर बिना अनुमति कुछ लोगों ने गुपचुप तरीके से एक प्रतिमा को स्थापित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।