उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थानाभवन इलाके में भानेड़ा नहर मार्ग पर बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पांच साल के एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शाम को हुई जिसमें तिरस्पाल (45), नीतू (35), मुरसलीम (32) और इब्राहिम (5) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मुरसलीम अपने भतीजे इब्राहिम के साथ अपने गांव गंगेरू से सहारनपुर जा रहा था, उसी समय यह दुर्घटना हुयी। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है