सहारनपुर में सड़क हादसा: दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर, दोनों की मौत

0
168

सहारनपुर जिले में देवबंद थाना क्षेत्र के देवबंद-नानौता मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम भायला का निवासी नितिन (25) मोटरसाइकिल से बडगांव से लौट रहा था, तभी दूसरी ओर से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई।

राय ने बताया कि नितिन के साथ ही दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार रामपुर मनिहारान के ग्राम कजौली निवासी सरफराज तथा उसके पीछे बैठे उसके रिश्तेदार जमील और अकील भी घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिये चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नितिन और सरफराज (45) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleमेरठ में युवती सिर कटी मिली लाश, हत्यारे सड़क पर छोड़कर भागे
Next articleबांदा नाव हादसा: तीसरे दिन सात और शव बरामद, बाकी की अभी भी तलाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here