गाजियाबाद! प्रथम लेखराम अंडर 14 टूर्नामेंट का मंगलवार का मुकाबला टीएनएम क्रिकेट अकादमी और आरसी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें टीएनएम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपने निर्धारित 40 ओवर में 294 रन बनाए 6 विकेट खोकर दिव्यजोत सिंह ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 62 गेंद में 121 रन बनाएं। शुभ चौधरी ने 41 रन बनाएं अभिषेक यादव 32 रन और विहान आनंद ने 28 रनों का योगदान दिया। आरसी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी में नीरज और अथर्व सैनी को दो-दो सफलता मिली ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसी क्रिकेट अकादमी ने 39.3 गेंद में लक्ष्य को हासिल किया और पांच विकेट से जीत हासिल की विराज कुमार ने नॉट आउट 103 रनबनाएं अयान त्यागी नए मात्र 70 गेंद में 110 रन बनाएं टीएनएम क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी में कार्तिक गहलोत को तीन सफलता और चिराग गुप्ता को एक सफलता प्राप्त हुई अयान त्यागी की शानदार पारी के बदौलत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया टूर्नामेंट काफी रोमांचक स्थिति में आप पहुंचा है लास्ट लीग मैच में भी यह नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन प्रवेश करेगा अगला मुकाबला टीएनएम क्रिकेट अकादमी और अंबिका क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा।

