मेरठ में ताबड़तोड़ फायरिंग, ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या

0
117

उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र में सुरेंद्र (40) नामक ई-रिक्शा चालक अपने वाहन पर अरविंद (22) नामक युवक को बैठाकर जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में सैफपुर करमचंद तिराहे पर मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाई।

खून से लथपथ हालत में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हमलावरों की तलाश शुरू की गई है। मामले की जांच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मृतक अरविंद के भाई और अन्य परिजन ने पुलिस को बताया है कि अरविंद ने 2021 में गीता नाम की एक महिला से शादी की थी। उन्होंने बताया कि गीता के पहले पति के भाई और उसके अन्य परिजन को इस रिश्ते पर आपत्ति थी।

Previous articleतकनीकी में मानव मूल्यों का ध्यान रखकर आगे बढ़ने की जरूरत: मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़
Next articleयूपी में गंगा, यमना और शारदा उफनाई, 13 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here