घर के बाहर खेल रही नाबालिग से किया था रेप, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 25 साल की कैद

0
101

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने एक किशोरी से बलात्कार के आरोपी व्यक्ति को दोषी करार देते हुए उसे 25 साल की कैद और 60 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी जून 2021 में अपने घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर इसी गांव का निवासी अजय पटेल (20) जबरन घर में घुस गया और लड़की के मुंह पर गमछा बांधकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पटेल ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। जिला अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) आलोक द्विवेदी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पटेल को दोषी करार देते हुए मंगलवार को 25 साल की कैद और 60 हजार रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई।

Previous articleअमेठी में ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर : दो श्रमिकों की मौत, 16 घायल
Next articleहापुड़ में वकीलों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here